जमशेदपुर : मानगो के 13 छठ घाटों को चमाचम करने का काम जारी है। जेसीबी लगाकर साफ सफाई की जा रही है। साथ ही रास्तों को समतल किया जा रहा है। ताकि छठ व्रतियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो। मानगो नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत जिन श्रमिकों को जॉब कार्ड दिया गया है। उन्हीं से काम कराया जा रहा है। ताकि बेरोजगारों को रोजगार भी मिल सके। अधिकारियों का कहना है कि छठ घाटों के आसपास सड़कों और नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया है। ताकि, कीड़े मकोड़े से निजात मिल सके। उपनगर आयुक्त लगातार छठ घाट का निरीक्षण कर रहे हैं। उनके निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त भी छठ घाट का जायजा ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि शनिवार की शाम तक छठ घाटों को छठव्रतियों के लिए तैयार कर दिया जाएगा।
13 Chhath ghats of Mango are being polished, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: चमाचम किए जा रहे मानगो के 13 छठ घाट, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the road is being leveled by installing JCB, जमशेदपुर न्यूज़, जेसीबी लगाकर रास्ता हो रहा समतल