जमशेदपुर : गालूडीह थाना क्षेत्र के बड़ाखुर्शी के रहने वाले गुरुचरण महतो के साथ थाने के एएसआई संतोष कुमार दास ने मारपीट की है। इस मामले की शिकायत होने पर भी अब तक संतोष कुमार दास के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गुरुवार को गुरु चरण महतो की पत्नी सरला महतो बस्ती वासियों के साथ जमशेदपुर पहुंचीं। साकची स्थित एसएसपी ऑफिस में एसएसपी से शिकायत कर मामले में गालूडीह थाने के एएसआई संतोष कुमार दास पर कार्रवाई करने की मांग की है। सरला महतो ने बताया कि 26 अगस्त की रात एएसआई संतोष कुमार दास उनके घर पहुंचे। दरवाजा खोलते ही गुरु चरण महतो से पूछा कि तेरा बेटा कहां है। गुरु चरण ने बताया कि उनका बेटा उनके साथ नहीं रहता। इस पर गाली गलौज करते हुए गुरु चरण को लात और थप्पड़ से पीटा। इससे उनके सर पर गंभीर चोट आई। उनका इलाज डॉ एस महतो चैरिटेबल मेडिकल सेंटर में हुआ है। सरला महतो ने मांग की है कि मामले में एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने सवाल उठाया की पुलिस जनता की रक्षा के लिए है और इस तरह पुलिस अगर लोगों से मारपीट करेगी। तो जनता उस पर कैसे भरोसा करेगी। सरला महतो ने बताया कि जब एएसआई उनके पति के साथ मारपीट कर रहा था तो उन्होंने बीच बचाव की कोशिश की। लेकिन, उन्हें भी गाली गलौज दी गई।
family members met SSP when action was not taken, Galudih's ASI is accused of assaulting a person from Badakhurshi village, Ghatshila: बड़ाखुर्शी गांव के एक व्यक्ति के साथ मारपीट का एएसआई पर आरोप, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, कार्रवाई नहीं होने पर एसएसपी से शिकायत, जमशेदपुर न्यूज़