क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूवी ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नकारात्मक बताया
न्यूज़ बी : देश के अर्थव्यवस्था की स्थिति मापने वाली क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अमेरिका को तगड़ा झटका दिया है। मूडीज ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था को स्टेबल (स्थिर) से हटा कर नकारात्मक श्रेणी में डाल दिया है। यानी, अमेरिका की अर्थव्यवस्था अब गिरने लगी है। मूडीज के इस कदम से अमेरिका के राष्ट्रपति जोबाइडेन भड़क गए हैं। उन्होंने क्रेडिट रेटिंग एजेंसी पर ही निशाना साथ दिया है। उधर क्रेडिट रेटिंग एजेंसी का कहना है कि अब अमेरिका की अर्थव्यवस्था लगातार गिरने लगी है। अमेरिका का राजकोषीय घाटा लगातार बढ़ रहा है। हालांकि, मूडीज ने अभी भी अमेरिकी अर्थव्यवस्था को टॉप ग्रेड ट्रिपल ए रेटिंग में रखा है। लेकिन, आशंका जाहिर की है कि भविष्य में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रेटिंग गिर सकती है। मूडीज द का कहना है कि अमेरिका में ब्याज की दरें काफी बढ़ गई हैं। सरकार अपना खर्च लगातार बढ़ा रही है।
यूक्रेन और गजा युद्ध को फंडिंग कर रहा अमेरिका
यूक्रेन और गजा युद्ध के चलते अमेरिका का खर्च अधिक बढ़ गया है। क्योंकि, इन दोनों युद्धों को अमेरिका फंडिंग कर रहा है। अमेरिका ने इस साल 3.8 बिलियन डॉलर की मदद इसराइल को की थी। अमेरिका यह मदद हर साल इसराइल को देता है। इसके अलावा हमास अटैक के बाद कई बिलियन डॉलर कीमत के हथियार इसराइल पहुंचाए गए। इसके अलावा, 20 अक्टूबर को अमेरिका ने इसराइल को 14 बिलियन डॉलर की मदद दी है। अब अमेरिका के पास पैसे की इतनी कमी हो गई है कि उसे यूक्रेन की मदद में कटौती करनी पड़ी है।
बढा अमेरिका का राजकोषीय घाटा
मूडीज का कहना है कि अमेरिका में राजनीतिक ध्रुवीकरण बढा है। इसके चलते अमेरिका की राजकोषीय नीति को प्रभावशाली बनाने की क्षमता घटी है। इसके अलावा, अमेरिका के लंबे चौड़े राजकोषीय घाटे को भरने की भी उसकी क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ा है। इन दिनों अमेरिका की सरकार शटडाउन का मुकाबला कर रही है। अमेरिका के कोषागार ने ऐलान किया है कि 3 दिसंबर तक उसके पास बिलों के लिए देने को रकम नहीं बचेगी।