टाटा मोटर्स में वीआरएस स्कीम का टेल्को वर्कर्स यूनियन ने किया विरोध
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में आई वीआरएस स्कीम का टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेता विरोध कर रहे हैं। टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं का कहना है कि स्थायीकरण को लेकर मुंबई हाई कोर्ट के फैसले को जमशेदपुर के टाटा मोटर्स प्लांट में लागू करने का झारखंड हाईकोर्ट ने जो दबाव बनाया है। इसी का नतीजा है कि कंपनी वीआरएस स्कीम लाई है। कंपनी चाहती है कि 1500 पुराने कर्मियों को बाहर कर दिया जाए। क्योंकि, इनकी सैलरी अधिक है। और, नए कर्मियों को स्थाई कर दिया जाए। इसी के तहत वीआरएस स्कीम लाई गई है। टेल्को वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष आकाश दुबे और सदस्य हर्षवर्धन का कहना है कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नेता आंख बंद कर कंपनी का समर्थन कर रहे हैं। इसीलिए, टाटा मोटर्स रोजगार काम करने की बात कर रही है। कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। उनका कहना है कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के जो नेता 50 वर्ष से ऊपर हो चुके हैं, उन्हें वीआरएस लेकर यह दिखाना चाहिए की स्कीम फायदेमंद है। यही नहीं टाटा मोटर्स प्रबंधन के 50 वर्ष से ऊपर की उम्र के अधिकारियों को भी वीआरएस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन दिनों कंपनी में अच्छा उत्पादन हो रहा है। कंपनी घाटे से उबर चुकी है। मुनाफा कमा रही है। कंपनी के पास वर्क आर्डर भी इतना है कि मजदूरों को रात 1:00 बजे तक रोक कर काम कराया जा रहा है। फिर, कंपनी वीआरएस स्कीम क्यों लाई है।
First, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Tata Motors officers above 50 years of age and union officials should take VRS., Tata Motors: पहले टाटा मोटर्स के 50 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकारी व यूनियन के पदाधिकारी लें वीआरएस, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़