जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के सरमंदा गांव में खनन कार्य का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को ग्रामीण जमशेदपुर पहुंचे। यहां साकची स्थिति डीसी ऑफिस में प्रदर्शन कर डीसी को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया है कि ग्रामीणों ने सरमन्दा गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया था। इसमें तय हुआ है कि खनन कार्य से पर्यावरण दूषित होगा। जल का स्तर नीचे चला जाएगा। खेती सूख जाएगी। ब्लास्टिंग से ध्वनि प्रदूषण होगा। घरों में दरार पड़ेगी। ब्लास्टिंग से पत्थर खेत में गिरेंगे। खेती प्रभावित होगी। पत्थर की ढुलाई भारी वाहनों से होगी। इससे गांव की सड़क खराब होगी। खनन से गड्ढा होगा। इसमें जानवर गिरेंगे। नजदीक पूजा स्थल भी है। लोगों की मांग है कि यहां खनन की जो लीज दी गई है उसे रद्द किया जाए। यहां खनन अवैध है।
complaint to DC in Sakchi, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Potka News: सरमन्दा गांव में खनन कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध, Villagers protest against mining work in Sarmanda village, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, साकची में डीसी से शिकायत