जमशेदपुर : बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने गुरुवार को साकची के डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीसी को सौंपा गया। इसमें मांग की गई है कि बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रीना मंडल और उनके पति आशीष मंडल पर धनबाद में एक आरोपी रणवीर सिंह ने रिवाल्वर तान दी थी और जान से मारने की धमकी दी थी। ज्ञापन में कहा गया है कि 31 अक्टूबर को रीना मंडल और उनके पति सिंदरी से आ रहे थे और धनबाद में मेमको मोड़ मार्ग से बैंक रोड की तरफ जा रहे थे। तभी रणवीर सिंह ने उनकी कार में पीछे से अपने वाहन से टक्कर मारी और सामने से आकर गाड़ी रोक कर रिवाल्वर निकाल कर उन पर तान दी। समाजसेवी अपर्णा गुहा ने कहा कि इस मामले में आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग की जाए।
Demonstration in Sakchi demanding arrest of the accused of pointing revolver at the chairperson of Banglabhashi Unnayan Samiti and her husband., Dhanbad crime, Dhanbad Crime: बांग्लाभाषी उन्नयन समिति की अध्यक्ष व उनके पति पर रिवाल्वर तानने के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर साकची में प्रदर्शन, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, धनबाद क्राइम