जमशेदपुर : पटमदा के फूल का उत्पादन करने वाले किसानों को शहर का बाजार मिला है। जिला उद्यान विभाग के प्रयास के चलते पटमदा के फूल उत्पादक किसान अपने उत्पादों को जमशेदपुर के मानगो, कदमा, साकची, बिष्टुपुर आदि इलाके में ले जाकर बेच रहे हैं। कदमा की महिला किसान शकुंतला बताती हैं कि त्यौहार के मौके पर फूलों की बिक्री बढ़ जाती है। फूल बेचकर वह लोग हजारों रुपए कमा रहे हैं और साल भर का घर का खर्च आराम से निकल रहा है। वह बताती हैं कि सबसे ज्यादा कमाई गेंदे के फूल में हो रही है। इसके अलावा अन्य फूल भी बिकते हैं।
earning thousands by selling flowers, Farmer of Patamda, Farmers of Patmada got city market, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Patamda Farming: पटमदा के किसानों को मिला शहर का बाजार, Rose garden, जमशेदपुर न्यूज़, फूल बेचकर कमा रहे हजारों