जमशेदपुर : बर्मामाइंस के मुखी समाज के लोगों ने सोमवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर बर्मामाइंस में शौचालय की मरम्मत की मांग की। 10 कमरों वाले शौचालय की हालत जर्जर हो गई है। इसकी मरम्मत कराई जाए। मुखी समाज के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार जिला प्रशासन से शौचालय की मरम्मत कराने की मांग की। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति से भी कहा। लेकिन, कोई मरम्मत नहीं करा रहा है। इसकी वजह से बस्ती के लोग खुले में शौच कर रहे हैं और गंदगी फैल रही है। उनका कहना है कि नजदीक में ही टाटा स्टील की ट्यूब डिवीजन कंपनी है। कंपनी चाहे तो सीएसआर के तहत इसकी मरम्मत करवा सकती है। लेकिन वह भी इस टायलेट की मरम्मत नहीं करा रही है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, People from Mukhi community of Burma mines protested at DC office and raised demand for repair of toilet., जमशेदपुर न्यूज़, बर्मामाइंस के मुखी समाज के लोगों ने डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन कर उठाई शौचालय के मरम्मत की मांग