एक्सएलआरआइ में 10 वें डॉ वर्गिस कुरियन मेमोरियल ऑरेशन का हुआ आयोजन
जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ में शुक्रवार को 10 वें डॉ वर्गिस कुरियन मेमोरियल ऑरेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान दुग्ध क्रांति के जनक डॉ वर्गिस कुरियन को जहां याद किया गया। वहीं भारत में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आर्थिक रूप से सबल बनाने की दिशा में डॉ कुरियन द्वारा किये गए कार्यों से सभी को अवगत भी कराया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में रिन्यू की को-फाउंडर सह सस्टेनेबिलिटी की चेयरपर्सन वैशाली निगम सिन्हा उपस्थित थीं। उन्होंने एक्सलर्स को सोशल इंटरप्रेन्योर की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि अब ग्लोबल वार्मिंग कोई सामाजिक या सैद्धांतिक मुद्दा नहीं है। साथ ही यह अब वह विचार नहीं है जिसके बारे में हम सम्मेलनों में बात करते हैं।बल्कि, अब यह एक क्षेत्र है, जिस पर लोग मिल कर काम कर रहे हैं। ग्लोबल वार्मिंग से निबटने के लिए तरह-तरह के मॉडल पेश किए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई।जलवायु परिवर्तन का एक बड़ा सामाजिक आर्थिक प्रभाव है। वर्ष 2050 तक 35 मिलियन भारतीयों को तटीय बाढ़ का सामना करना पड़ेगा। जबकि, सदी के अंत तक यह संख्या बढ़कर 40-50 मिलियन हो जाएगी। वैशाली सिन्हा ने कहा कि छोटे-छोटे बदलाव कर ग्लोबल वार्मिंग के लिए सकारात्मक दिशा में बड़ा प्रभावकारी काम किया जा सकता है। इस दौरान वैशाली निगम सिन्हा ने एक्सएलआरआइ द्वारा सोशल इंटरप्रेन्योर की दिशा में किए जाने वाले कार्यों की सराहना भी की गई। इस अवसर पर डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने जहां डॉ वर्गिस कुरियन द्वारा देश हित में किए जाने वाले कामों को याद किया। वहीं, उनके द्वारा किए गए कामों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस मौके पर फादर एरूपे सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड सस्टेनेबिलिटी के चेयरपर्सन डॉ एल टाटा रघुराम ने भी एक्सएलआरआइ द्वारा सामाजिक क्षेत्रों में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।
2050 तक करीब 3.5 करोड़ लोगों को करना होगा तटीय बाढ़ का सामना, Around 3.5 crore people will have to face coastal floods by 2050, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एक्सएलआरआइ में 10 वें डॉ वर्गिस कुरियन मेमोरियल ऑरेशन का हुआ आयोजन, जमशेदपुर न्यूज़