जमशेदपुर : साकची में डीसी ने मंजूनाथ भजन्त्री ने आधारभूत संरचना निर्माण में एनजीटी गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर गुरुवार को समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर करने वालों और नक्शा विचलन करने वालों के खिलाफ सख्ती का निर्देश दिया। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि आधारभूत संरचना निर्माण में एनजीटी की गाइडलाइन का अनुपालन करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दलमा वन्य आश्रयणी क्षेत्र में अवैध निर्माण की जांच हो। साथ ही स्वर्ण रेखा नदी के किनारे जो अतिक्रमण हो रहा है उसकी भी जांच होगी। गौरतलब है कि स्वर्ण रेखा नदी किनारे मानगो इलाके में खूब अतिक्रमण हुआ है। डीसी ने इस पर नाराजगी जाहिर की। डीसी ने पदाधिकारी की एक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया जो दलमा वन्य आश्रयणी और स्वर्णरेखा नदी किनारे हुए अतिक्रमण और नियमों का उल्लंघन कर बनाई गई इमारतों की जांच करेगी। बैठक में नक्शा विचलन के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई। बैठक में डीएफओ ममता प्रियदर्शी के अलावा डीसी मनीष कुमार, एसडीओ पीयूष सिन्हा, अपर उपयुक्त जयदीप तिग्गा, मानगो नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी सुरेश यादव आदि मौजूद थे।
DC held meeting in Sakchi regarding compliance of NGT guidelines in structure construction, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, नक्शा विचलन के खिलाफ सख्ती के निर्देश, साकची में डीसी ने संरचना निर्माण में एनजीटी की गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर की मीटिंग