जमशेदपुर : उलीडीह थाना पुलिस ने हयात नगर से बुधवार को मोसिम खान नामक एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मोहसिन खान ने 24 अक्टूबर को शंकोसाई रोड नंबर 5 में एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसकी बाइक लूट ली थी। पुलिस ने घटना की जांच की तो पता चला कि मोहसिन खान ने घटना को अंजाम दिया है। इस पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और बाइक बरामद की गई।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur crime news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, looted bike recovered., News Bee news, Ulidih police station arrested a criminal from Hayat Nagar and sent him to jail, उलीडीह थाना पुलिस ने हयात नगर से एक बदमाश को गिरफ्तार कर भेजा जेल, जमशेदपुर न्यूज़, लूटी गई बाइक बरामद