जमशेदपुर : सीआईएसएस द्वारा अहमदाबाद में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो टूर्नामेंट में शेख जीशान ने रजत पदक जीता है। आजाद नगर के विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को शेख जीशान को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, तीन अन्य खिलाड़ियों अफसरा परवीन, मोहम्मद इमरान और असीम राजा के साथ ही ताइक्वांडो के प्रशिक्षक रोहित सिंह को भी सम्मानित किया गया है।
इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि आजाद नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार थे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में आजाद नगर थाना के शांति समिति के जनरल सेक्रेटरी और मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान और आजाद नगर थाना के शैलेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे।
इस मौके पर स्वागत भाषण देते हुए विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉक्टर निधि श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही खेल के मैदान में भी अपना अपनी प्रतिभा का परचम लहराना चाहिए। मुख्तार आलम खान ने कहा कि स्कूल निरंतर प्रगति कर रहा है। इसके लिए सभी को बधाई। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की टीचर लतिका ने किया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे और शिक्षिकाएं भी मौजूद थे।