Home > Crime > बागबेड़ा थाना क्षेत्र के सिद्धू-कान्हू मैदान के पास रहने वाले युवक का घर में मिला शव, जहर से मौत की आशंका

बागबेड़ा थाना क्षेत्र के सिद्धू-कान्हू मैदान के पास रहने वाले युवक का घर में मिला शव, जहर से मौत की आशंका

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के सिद्धू-कान्हू मैदान के पास रहने वाले युवक सचिन सिंह का शव मंगलवार को उसके घर में मिला। परिजनों को आशंका है कि किसी ने सचिन को जहर दे दिया है। इसी से उसकी मौत हुई है। परिजन सचिन की हत्या की आशंका जाता रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि सचिन की मौत कैसे हुई है। सचिन के सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह नीति बाग कॉलोनी में गंगवार में हुई फायरिंग की घटना का भी आरोपी है। मृतक सचिन के पिता सुरेश सिंह ने बताया कि सचिन एक ट्रक चलवाता था। वह सोमवार की रात को अपनी बाइक लेकर निकला था। वापस घर लौटा तो कमरे में जाकर सो गया। वह रोज दोपहर 12:00 बजे के बाद तक सोता था। इसीलिए, लोगों ने उसे नहीं देखा। लेकिन दोपहर बाद भी वह नहीं उठा तो उसके पिता कमरे में गए तो देखा उसका शरीर ठंडा पड़ गया है। उसका शरीर नीला पड़ गया था। आशंका जताई जा रही कि शराब में किसी ने उसे जहर पिला दिया है।

You may also like
Kudmi Society : कुड़मी समाज के इतिहास पर लिखी गई पुस्तक राज्यपाल को की गई भेंट, साजिशों का है खुलासा
Jamshedpur Education : सरकारी स्कूलों में उर्दू और बांग्ला भाषा में पढ़ाई को लेकर सीएम से मिले कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष रईस रिजवी+ VDO
Jamshedpur Holi : होली को लेकर 14 और 15 मार्च को जमशेदपुर में 6 स्थान पर तैनात रहेंगी एम्बुलेंस, जानें ड्राइवरों के फोन नंबर
Jamshedpur Court : अप्रैल से जून माह तक व्यवहार न्यायालय में नहीं रहेगा मॉर्निंग कोर्ट सेशन, जून में होगा 15 दिन का ग्रीष्म अवकाश +VDO

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!