रांची: रांची के हिंदपीढ़ी के वार्ड नंबर 23 भट्टी चौक के चला भवन में मंगलवार को युवा एकता मंच ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में आए लोगों की निशुल्क जांच की गई। उन्हें दवाएं दी गईं। यह स्वास्थ्य जांच शिविर क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखकर लगाया गया था। शिविर में डेंगू और मलेरिया के अलावा चिकनगुनिया, वायरल बुखार, बीपी और शुगर की भी जांच की गई। शिविर का संचालन सदर अस्पताल के डॉक्टर आरपी बरनवाल, अखिलेश शर्मा, अहमद मुस्तफा, मोहम्मद तबरेज, डॉक्टर दिव्या, पूनम कुमारी, डॉक्टर साबरी, अंजली कुमारी आदि ने किया। डॉक्टर के साथ एएनएम और नर्स भी मौजूद थीं। युवा एकता मंच महिला विंग की अध्यक्ष नीलोफर इमरान की निगरानी में यह स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। स्वास्थ्य शिविर में डेंगू के 25 मरीज पाए गए। इनका इलाज कराया गया और उनको दवाएं दी गईं। इस मौके पर युवा एकता मंच सरपरस्त इमरान हसन, अध्यक्ष राशिद जमाल, उपाध्यक्ष अतीकुर रहमान, सरताज अहमद, अहमद राजा, मोहम्मद ताहिर, रहमत अली, शेर मोहम्मद, जावेद, सबा परवीन, अंजली कुमारी, मोहम्मद कुद्दूस, तौसीफ खान, अर्जुन रजक आदि मौजूद थे।
expert doctors checked the health of the people., Health camps, Hindpeedhi News, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Ranchi News, Ranchi: Yuva Ekta Manch organized a health check-up camp in Hindpiri, युवा एकता मंच ने हिंदपीढ़ी में आयोजित किया स्वास्थ्य जांच शिविर, रांची समाचार, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की लोगों के सेहत की जांच।, हिंदपीढ़ी खबर