Home > World > ईरानी राकेटों के सामने कैसे धराशायी हो गया इजराइल का आयरन डोम

ईरानी राकेटों के सामने कैसे धराशायी हो गया इजराइल का आयरन डोम

न्यूज़ बी : इजरायल हमास युद्ध के बीच आयरन डोम सिस्टम फिर एक बार नाकाम साबित हुआ है। हमास के ईरानी राकेटों के सामने आयरन डोम सिस्टम की एक न चली। लगभग 10000 रॉकेट दागे गए। इसमें से अधिकतर रॉकेट अपने निशाने पर लगे हैं। इससे एक बार फिर आयरन डोम सिस्टम की भद पूरी दुनिया में पिट रही है। इस युद्ध में भी आयरन डोम सिस्टम हमास के राकेटों को रोकने में नाकाम रहा है।
पिछले युद्ध में भी असफल रहा था आयरन डोम कवच
हमास और इजरायल के पिछले युद्ध में भी आयरन डोम सिस्टम असफल साबित हुआ था। गाजा पट्टी से चलने वाले ईरानी राकेटों ने आयरन डोम सिस्टम की धज्जियां उड़ा दी थीं। युद्ध विराम होने के बाद इजराइल ने आयरन डोम सिस्टम को अपडेट करने का दावा किया था। इसके लिए अमेरिका से बड़े-बड़े वैज्ञानिक बुलाए गए थे। इजराइल का दावा था कि अब उनका आयरन डोम सिस्टम पहले से ज्यादा मजबूत और आधुनिक हो गया है। अब हमास के रॉकेट उनके बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे। लेकिन शनिवार को हमास ने गाजा पट्टी से इसराइल पर जो रॉकेट दागे वह काफी मारक साबित हुए हैं। इसके बाद दुनिया भर में रक्षा विशेषज्ञ आयरन डोम की नाकामी पर हैरत में हैं।
आयरन डोम’ के चलते सुरक्षित महसूस करते थे इजरायली
गौरतलब है कि आयरन डोम सिस्टम एक ऐसा डिफेंस सिस्टम है, जिसकी बदौलत इजराइल दुनिया भर में अपने आप को सबसे सुरक्षित महसूस करता था। आयरन डोम सिस्टम का मतलब है लोहे का गुंबद। आयरन डोम सिस्टम तब काम करता है, जब मिसाइल या रॉकेट हमला होता है। मिसाइल और रॉकेट को यह सिस्टम हवा में ही नष्ट कर देता है। लेकिन इधर बीच इसराइल के दुश्मनों ने आयरन डोम सिस्टम का तोड़ निकाल लिया है। इसके चलते जहां पहले कभी आयरन डोम सिस्टम का डंका बजता था अब लोग इसे एक असफल सिस्टम मानने लगे हैं।
अब रूसी एस 400 सिस्टम की दुनिया भर में है धाक
7 -8 साल पहले तक आयरन डोम सिस्टम दुनिया भर में एक नंबर का सुरक्षा कवच माना जाता था। लेकिन अमेरिका के सीरिया पर हुए हमले में रूस के एस 400 सुरक्षा सिस्टम के सफल होने के बाद अब आयरन डोम सिस्टम पिछड़ गया है। दुनिया भर में इस वक्त रूस के एस400 सिस्टम की धाक जमी है। दुनिया के कई बड़े देश अपनी सुरक्षा के लिए सीमा पर एस 400 सिस्टम लगाना चाहते हैं। इजरायली रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि उन्हें हमास के राकेटों से बचने के लिए आयरन डोम सिस्टम को और अधिक आधुनिक बनाना होगा।

You may also like
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!