जमशेदपुर : बिष्टुपुर में बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति प्लांट की मोटर फिर जल गई है। मोटर जलने से गुरुवार को पानी की सप्लाई बंद हो गई है। इससे 1140 घरों में हाहाकार मच गया है। लोगों को सुबह से पानी नहीं मिला। बागबेड़ा कॉलोनी के लोग पानी के लिए यहां वहां भटक रहे हैं। एक व्यक्ति राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें काफी दूर जाकर पानी लाना पड़ा है। उनका कहना है कि यह मोटर बार-बार जल रही है। हजारों रुपए हर बार खर्च किए जाते हैं। साल में दर्जनों बार यह मोटर जलती है। फिर भी अधिकारी नई मोटर नहीं खरीदते।
Bagbeda water Plant, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Motor of Baghbeda Housing water supply plant burnt again in Bistupur, News Bee news, thousands of rupees will be spent, खर्च होंगे हजारों रुपए, जमशेदपुर न्यूज़, बिष्टुपुर में फिर जल गई बागबेड़ा हाउसिंग जलापूर्ति प्लांट की मोटर