जमशेदपुर : बिष्टुपुर के सर्किट हाउस एरिया स्थित जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के नए एक्रिडिटेशन के लिए यूजीसी की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार की सुबह कोऑपरेटिव कॉलेज पहुंच गई है। कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य अमर सिंह का विरोध कर रहे झारखंड आदिवासी मोर्चा और कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा के छात्रों ने कोऑपरेटिव कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया। सभी छात्र धरने पर बैठ गए हैं। छात्रों का कहना है कि उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर अपने धरना प्रदर्शन के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस तैनात करने की मांग की थी। लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें ना तो मजिस्ट्रेट दिया और ना पुलिस तैनात की गई है। जबकि, कोऑपरेटिव कॉलेज के गेट पर पुलिस की तैनाती की गई है। ताकि विरोध करने वाले छात्र कोऑपरेटिव कॉलेज के अंदर प्रवेश कर यूजीसी की टीम से मुलाकात ना कर सकें। आदिवासी छात्र मोर्चा के इंद्र हेंब्रम ने बताया कि वह लोग कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अमर सिंह का विरोध कर रहे हैं। डॉक्टर अमर सिंह ने राजनीति कर कोऑपरेटिव कॉलेज में आदिवासी हॉस्टल नहीं बनने दिया। इसके लिए उन्होंने अपना दिमाग लगाया और झगड़े वाली जमीन चिन्हित कर दी। इसकी वजह से आदिवासी हॉस्टल का निर्माण अधर में लटक गया। इसके अलावा प्राचार्य डॉक्टर अमर सिंह के खिलाफ कई अनियमिताएं हैं। इसकी जांच नहीं की जा रही है। कोल्हन विश्वविद्यालय के कुल सचिव और जिला प्रशासन के लोग अपने निहित स्वार्थ को लेकर प्राचार्य डॉक्टर अमर सिंह को बचाने में जुटे हुए हैं। छात्रों का कहना है कि वह विरोध प्रदर्शन इसलिए कर रहे हैं। ताकि, उनके आंदोलन के चलते उनकी आवाज यूजीसी तक पहुंचे।
Bistupur cooperative college kudus, For the new accreditation of the Cooperative College located in Bistupur, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, three member NAAC team of UGC reached the Cooperative College amid the ruckus., जमशेदपुर न्यूज़, बिष्टुपुर कोआपरेटिव कालेज में बवाल, बिष्टुपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज के नए एक्रिडिटेशन के लिए यूजीसी की तीन सदस्य नैक टीम हंगामे क बीच कोऑपरेटिव कॉलेज पहुंची