जमशेदपुर : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना की मोटर में आई खराबी को ठीक कर लिया गया है। मोटर में खराबी के साथ ही बिजली की समस्या भी थी। बिजली के कनेक्शन में खराबी आ गई थी। इसके चलते मोटर से धुआं निकल रहा था। वहां मौजूद मिस्त्री ने मोटर को बंद कर दिया था बाद में इसे ठीक कर लिया गया है। इसके बाद सोमवार को शाम को बिजली कनेक्शन और मोटर ठीक कर बागबेड़ा कॉलोनी में जलापूर्ति चालू कर दी गई है। जलापूर्ति चालू होने से 1140 घरों में पानी पहुंच गया और लोगों ने राहत की सांस ली है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि अगर बिजली की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मोटर में कभी भी बड़ी खराबी आ सकती है। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता सुबोध झा ने बताया की जलापूर्ति शुरू होने से लोगों को राहत मिली है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Motor of Bagbera Housing Colony water supply plant was repaired, News Bee news, water supply was done in the evening., जमशेदपुर न्यूज़, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति प्लांट की मोटर की गई ठीक, शाम को हुई जलापूर्ति