जमशेदपुर : ईद मिलादुन्नबी का पर्व 28 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दिन तंजीम अहले सुन्नत की तरफ से पूरी शान व शौकत और धूमधाम से जुलूस ए मोहम्मदी मानगो के गांधी मैदान से सुबह 8:30 बजे निकल जाएगा। यह जुलूस आम बागान पहुंचेगा। आम बागान से जुलूस धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर मैदान पहुंचेगा। धतकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में तंजीम अहले सुन्नत के महासचिव व प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती जिया उल मुस्तफा कादरी ने यह जानकारी दी है।
अमन का पैगाम देने वाली हदीसों का होगा प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि इस बार जुलूस में अमन का पैगाम देने वाली हदीसें और इस्लाम की शिक्षा आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। मस्जिदों, मदरसों और गली मोहल्ले में नबी की शान में लिखे बैनर लगाए गए हैं और आकर्षित सजावट भी की गई है। जुलूस में खाने और तोहफे बांटने के साथ ही शिक्षा से जुड़ी सामग्री भी बांटी जाएगी। 500 से अधिक वालंटियर जुलूस की निगरानी करेंगे। जुलूस में एंबुलेंस रहेगी। टेलर और डीजे साउंड सिस्टम लाने पर पाबंदी है।
नकली तलवार के प्रदर्शन पर भी रहेगी पाबंदी
साथ ही नकली तलवार आदि के प्रदर्शन पर भी रोक लगाई गई है। वालंटियर यातायात व्यवस्था को तंजीम के अध्यक्ष ने लोगों से अपील की है बाइक और छोटी गाड़ियां जुलूस के पीछे रहेंगी। जुलूस के आगे उलमाए केराम रहेंगे। जुलूस में शहर के अस्पतालों में भर्ती लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य की दुआ भी की जाएगी। आम बागान और धतकीडीह सेंटर मैदान में उलमा की तकरीर भी होगी।
धतकीडीह मक्का मस्जिद में जोहर की होंगी दो जमातें
ईद मिलादुन्नबी को लेकर धतकीडीह की मक्का मस्जिद में जोहर की नमाज की दो अलग-अलग जमात कायम की जाएगी। पहली जमात दोपहर बाद 1:00 बजे और दूसरी जमात ढाई बजे होगी। जियाउल मुस्तफा ने सभी से अपील की है कि ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर छुट्टी पर रहें और खुशी का इजहार करें। मुस्लिम समाज के लोग अपने कारोबार और दुकानें बंद रखें। उन्होंने नौजवानों से अपील की कि मोटरसाइकिल का स्टंट ना करें। जुलूस में लंगर और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।
इसे भी पढ़ें – कदमा के जुस्को स्कूल की 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, पढ़ाई को लेकर थी परेशान
Pingback : कदमा के जुस्को स्कूल की 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, पढ़ाई को लेकर थी परेशान – New
Pingback : बिरसानगर थाना क्षेत्र के माचापड़ा की रहने वाली युवती लापता, तलाश में जुटी पुलिस – News Bee