जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के टोल ब्रिज के पास शास्त्री नगर के ब्लॉक नंबर पांच के रहने वाले मदन घुघु अपने घर रामजन्म नगर जा रहे थे। जब वह टोल ब्रिज के पास थे। तभी दो बदमाशों ने उनको रोका और उनके जेब से उनका मोबाइल और डेढ़ सौ रुपया छीन लिया। दोनों बदमाश छिनताई की घटना को अंजाम देखकर भाग रहे थे। तभी इलाके के लोगों ने शोर सुनकर दोनों बदमाशों को खदेड़ लिया और उन्हें पकड़ लिया। पकड़ कर दोनों की जमकर धुनाई की गई। इसके बाद दोनों बदमाशों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार हुए बदमाशों में पोटका थाना क्षेत्र के कालिका नगर का रहने वाला राहुल भगत उर्फ छोटा लालू है, जो वर्तमान में आदित्यपुर के बेल्डीह बस्ती में रहता है। दूसरा बदमाश बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सीएच एरिया कोऑपरेटिव कॉलेज के पास का रहने वाला अमन कुमार है। उनके पास से पुलिस ने छीना गया मोबाइल और डेढ़ सौ रुपया बरामद कर लिया है। दोनों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें – एमजीएम अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में डॉक्टर की पिटाई करने की घटना के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार + वीडियो
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, People caught two miscreants who snatched mobile phone and money from a person near the toll bridge of Kadma police station area and handed them over to the police., एमजीएम में भर्ती, कदमा थाना क्षेत्र के टोल ब्रिज के पास एक व्यक्ति से मोबाइल और रुपए की छिनताई करने वाले दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के सुपुर्द, जमशेदपुर न्यूज़