जमशेदपुर : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति वाटर प्लांट का फिल्टर प्लांट का निर्माण शुरू हो गया है। यह फिल्टर प्लांट बिष्टुपुर में बनाया जा रहा है। फिल्टर प्लांट एक करोड़ 88 लख रुपए की लागत से बनाया जाएगा। फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू होने पर बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में बागबेड़ा में लड्डू का वितरण किया गया है। कोर्ट ने 27 अप्रैल को फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश दिया था। इसके बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ था। इस पर बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में संघर्ष किया गया। तब जाकर निर्माण शुरू किया गया है। सुबोध झा ने फिल्टर प्लांट की मांग को लेकर आंदोलन किया था। तब जाकर सरकार ने यहां फिल्टर प्लांट निर्माण को मंजूरी देते हुए एक करोड़ 88 लख रुपए की रकम स्वीकृत की थी।
"Happy with the start of construction work of Baghbeda filter plant in Bistupur, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, laddus distributed in बिष्टुपुर में बागबेड़ा फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू होने से खुशी, News Bee news, एमजीएम में भर्ती