जमशेदपुर : आदित्यपुर के सतबहिनी में एक युवक दीपू कुमार सिंह अपने घर में फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दीपू कुमार सिंह को लेकर साकची के एमजीएम अस्पताल लाई। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को भेज दिया है। एमजीएम अस्पताल पहुंचे युवक दीपू कुमार सिंह के परिजनों का कहना है कि दीपू कुमार सिंह एक महिला के साथ रह रहा था। परिजनों को आशंका है कि महिला ने ही युवक की हत्या की है। परिजनों का आरोप है कि युवक के शरीर पर चोट के भी निशान हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी महिला को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था। लेकिन आरोपी महिला गर्भवती है। इस वजह से पुलिस ने ज्यादा पूछताछ नहीं की। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। वैसे पुलिस प्रथम दृष्टि इस हत्या मान रही है। लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की पुष्टि होने पर आगे की कार्रवाई शुरू होगी।
इसे भी पढ़ें – एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना चौक के पास जलसा बार में ट्रांसपोर्टरों पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल