मानगो में ओल्ड पुरुलिया रोड में नगर निगम के कर्मचारियों को मंगलवार को डेंगू का लार्वा मिला है। यहां जांच में डेंगू का लार्वा पाया गया। इसके बाद जिन-जिन मकान के सामने डेंगू का लार्वा मिला। उनके मकान मालिकों से कुल 7500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा शंकोसाई, ओल्ड पुरुलिया रोड और डिमना रोड में थर्मल फागिंग कराई गई। इलाके के लोगों का कहना है कि मानगो नगर निगम साफ सफाई और फागिंग करने में भेदभाव बरत रहा है। कुछ चुनिंदा इलाकों में जहां सत्ताधारी दलों के नेता रहते हैं वहीं फागिंग कराई जा रही है। और वहीं सफाई कराई जा रही है। आम जनता के इलाकों में साफ सफाई नहीं हो रही है।
"Municipal Corporation employees found dengue larvae in Old Purulia Road in Mango, a fine of Rs 7500 was मानगो में ओल्ड पुरुलिया रोड में नगर निगम के कर्मचारियों को मिला डेंगू का लार्वा, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़