मानगो के जवाहर नगर में सोमवार को अलहेरा लाइब्रेरी के 19 वें स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम में 14 स्कूल के 28 छात्र छात्रा पहुंचे थे। इन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज सेवी शमीम अहमद मदनी, डॉक्टर नुजहत परवीन और तनवीर अख्तर रोमानी को सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दे कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रियाज ने छात्र-छात्राओं और समाजसेवियों को अपने हाथों से सम्मानित किया। कार्यक्रम में अल हेरा लाइब्रेरी के कमेटी मेंबर और स्टूडेंट शामिल थे। इनमें जुल्फिकार अनवर, जियाउल, मुबीन अंसारी, शाहनवाज कमर, मुस्तफा कमाल, आफताब अहमद सबाह, शाहनवाज अली, अकबर आजम आदि मौजूद थे।