जमशेदपुर : काशीडीह गांव में गुरुवार को बीकेबीएमसी समिति ने दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने किया। विधायक मंगल कालिंदी को कमेटी के सदस्यों ने बुके देकर सम्मानित किया। इसके बाद विधायक ने सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया और फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। इस मौके पर विधायक के साथ रोज धीवर, राजा राम मुर्मू, अब्दुल कादिर, बंगाल सोरेन, बीकेबीएमसी समिति के अध्यक्ष सुधीर चंद्र मुर्मू आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – अपनी बेटी का इलाज कराने एमजीएम अस्पताल गई कदमा की महिला का चोरों ने उड़ाया पर्स, होमगार्डों से हुई बहस