जमशेदपुर : गुड़ाबांदा पुलिस ने गुड़ाबांदा में पन्ना का अवैध खनन करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है उनमें दीप रत्न सोरेन, लालमोहन किस्कू और बाबूलाल पूर्ति शामिल हैं। दीप रत्न सोरेन और लाल बाबू किस्कू गुड़ाबांदा के बरुणमुठही गांव के रहने वाले हैं। जबकि, बाबूलाल पूर्ति उर्फ टोपी गुड़ाबांदा के कुड़ियान गांव का रहने वाला है। यह तीनों बरुणमुठी पहाड़ से पन्ने का अवैध खनन करते हैं। इनमें दीप रत्न सोरेन के पास से 39 ग्राम पन्ना, लालमोहन किस्कू के पास से 30 ग्राम पन्ना और बाबूलाल पूर्ति के पास से 25 ग्राम पन्ना बरामद किया गया है। पुलिस ने अवैध खुदाई में लगने वाले औजार, मोबाइल फोन और अन्य सामग्री भी इनके पास से जब्त की है। गुरुवार को पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में घाटशिला न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें – डेंगू का प्रकोप कम करने के लिए साकची स्थित डीसी ऑफिस से डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने डेंगू चिकनगुनिया जागरूकता वाहन किया रवाना
Emerald smuggling, Emerald smuggling in Gudabanda, Gudabanda police arrested three people involved in illegal smuggling of emeralds, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, large quantity of emeralds recovered, News Bee news, Panna, गुड़ाबांदा पुलिस ने पन्ना की अवैध तस्करी में लिप्त तीन लोगों को किया गिरफ्तार, जमशेदपुर न्यूज़, बड़ी मात्रा में पन्ना बरामद