जेएनएसी ने सोमवार को सिदगोड़ा से चिल्ड्रन पार्क में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में आयोजित किया। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम चिल्ड्रन पार्क में आयोजित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में आदिवासी उरांव समाज की पुराना सीतारामडेरा टीम ने करीना कुजूर के नेतृत्व में पुरुख नृत्य पेश किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी प्रभात कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम में अनुमंडल अधिकारी पीयूष कुमार सिंह भी मौजूद थे। कार्यपालक अधिकारी संतोषिणी मुर्मू ने सभी प्रतिभागियों को पांच प्रण की शपथ दिलाई। एसएसपी ने साल 2015 में मुसाबनी पशु मेला में उग्रवादी के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद होने वाले आरक्षी दुखिया मुर्मू की पत्नी महिला आरक्षी बानगी सोरेन को ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया।