जमशेदपुर : बड़ाबांकी में विश्व आदिवासी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आदिवासी समुदाय ने एक जुलूस भी निकाला। यह जुलूस बड़ाबांकी से डिमना के तिलकामांझी चौक पहुंचा। यहां से मानगो चौक और साकची के बिरसा मुंडा चौक जुलूस पहुंचा। साकची में बिरसा मुंडा चौक पर भी गीत संगीत का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद बारीडीह चौक होते हुए यह जुलूस वापस बडाबांकी पहुंचा। बड़ाबांकी में कार्यक्रम आयोजित कर मांझी बाबा को सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़ें – विश्व आदिवासी दिवस पर बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में जुटे आदिवासी, 193 नगाड़ों की गूंज पर विश्व को दिया शांति का संदेश