जमशेदपुर : परसूडीह इलाके में सड़कें काफी जर्जर हैं। जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक ने इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी बात की। लेकिन, अभी तक सड़क निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं हुई है। नाली निर्माण भी नहीं हुआ है। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। ग्रामीणों ने बुधवार को जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक और सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मल्लिक के नेतृत्व में साकची स्थित डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। डीसी ऑफिस तक ग्रामीणों ने मार्च निकाला। प्रदर्शन करने के बाद डीसी को ज्ञापन सौंपा गया। जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक ने बताया कि परसूडीह में शीतला चौक से गोविंदपुर तक सड़क की हालत खस्ता है। इस पर गड्ढे हैं। परसुडीह में गोलपहाड़ी मोड़ से शंकरपुर होकर गोविंदपुर तक जाने वाली सड़क की स्थिति खराब है। शीतला चौक से सुंदरनगर कैनाल तक, परसुडीह त्रिवेणी चौक से कोचाकुली तक, शीतला चौक से करनडीह फाटक तक, विद्यासागर पल्ली से पंचायत भवन होते हुए लोहार बस्ती तक, घाघीडीह सेंट्रल जेल से कॉलोनी होते हुए मतलाडीह तक, पूर्वी घाघीडीह पंचायत में घाघीडीह मेन रोड से कीनूडीह बस्ती में सरकारी स्कूल तक, घाघीडीह सेंट्रल जेल के पीछे टीआरएफ कॉलोनी होते हुए डुप्लेक्स कॉलोनी तक, पश्चिमी पंचायत में दयामाई काली मंदिर से दुखू टोला तक और सेमलेद स्कूल से मध्य घाघीडीह पंचायत भवन तक सड़क निर्माण की मांग की गई है।
इसे भी पढ़ें – मानगो थाना क्षेत्र के सहारा सिटी गेट नंबर 2 के पास जमीन कारोबारी से मांगी गई ₹4 लाख रुपए रंगदारी, नहीं देने पर पिस्टल की बट से हमला