जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना पुलिस ने सिदगोड़ा में सार्वजनिक स्थल पर अवैध शराब बेचने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने बागुनहातू की रहने वाली घोषा देवी, सुमित्रा लोहार, बारीडीह बस्ती के रहने वाले श्यामू सरदार, चाइना गेट इलाके के रहने वाले बबलू गोराई के अलावा बम लोहार, रोहित लोहार और मोहन लोहार के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले में घोषा देवी, सुमित्रा लोहार और चामू सरदार को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब भी बरामद की है। लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें – साकची स्थित डीसी ऑफिस में गुड़ाबांदा समेत सभी प्रखंड व अंचल के कंप्यूटर ऑपरेटर को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
Pingback : जुगसलाई थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोपी को पटना से किया गिरफ्तार, भेजा जेल – News Bee