Home > Jamshedpur > डीडीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान व आंगबनाड़ी निर्माण कार्य को प्राथमिकता देने का निर्देश

डीडीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान व आंगबनाड़ी निर्माण कार्य को प्राथमिकता देने का निर्देश

जमशेदपुर : उपायुक्त डीसी विजया जाधव के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने कार्यालय कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस एवं मनरेगा, आवास की जिला स्तरीय टीम के साथ बैठक कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा मौजूद रहे। उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा में सभी प्रखंडों को प्रत्येक गांव में 6 से ज्यादा योजनाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया। बोड़ाम, मुसाबनी, जमशेदपुर और गुड़ाबांदा में 5 से अधिक योजनाओं को लिया गया है। इस पर डीडीसी ने संतोष व्यक्त किया। मानव दिवस सृजन में सभी प्रखंडों को प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। एरिया ऑफिसर एप में 42 फीसदी ही निरीक्षण प्रतिवेदन अपलोड होने पर सभी प्रखंडों को 25 जुलाई तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया गया। एरिया आफिसर एप में गुड़ांबादा, पटमदा, पोटका, घाटशिला द्वारा 40 फीसदी से कम निरीक्षण प्रतिवेदन अपलोड किया गया है। इस पर संबंधित बीडीओ को प्रगति लाने का निर्देश दिया गया । एनएमएमएस(नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम एप) में प्रतिदिन मजदूरों की उपस्थिति दर्ज करना है, इस मामले में पोटका एवं डुमरिया में अधिक संख्या में योजनाओं में एनएमएमएस नहीं कराए जाने पर 25 जुलाई तक शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही बताया गया कि इसका अनुश्रवण केन्द्र स्तर पर किया जाता है। ऐसे में इसे गंभीरता से लें । बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना में सभी प्रखंडों को 20 फीसदी योजनाओं को स्वीकृति करने का निर्देश दिया गया है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि मंगलवार तक ये योजनाएं एमआईएस में दिखनी चाहिए। पुरानी योजनाओं जैसे दीदी बाड़ी, टीसीबी, फील्ड बंड, नाडेप सोकपीट आदि को अबतक पूर्ण नहीं किए जाने पर सभी एई, जेई, बीपीओ को दो दिनो के अंदर मिशन मोड में वर्ष 2020-21 एवं पूर्व की उपरोक्त सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

इसे भी पढ़ें – आधार ने दिलाई भारतीयों को डिजिटल पहचान : परोमा चटर्जी, एक्सएलआरआइ में हुआ री-एनविजन 2023 का आयोजन

आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम, निष्क्रिय खातों एवं जिन बैंक खातों के साथ आधार नहीं जोड़ा गया। वैसे खातों को बैंक प्रबंधकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए माह जुलाई के अंत तक शत प्रतिशत प्रगति कराने का निदेश दिया गया । साथ ही वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान योजना एवं आंगबनाड़ी निर्माण योजना को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
आवास योजना की समीक्षा में पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण में पूर्वी सिंहभूम जिला पूरे राज्य में पहले स्थान पर है, वहीं अंबेडकर आवास में जिले का स्थान चौथा है, अंबेडकर आवास निर्माण में तेजी लाते हुए पहले स्थान पर आने का निदेश दिया गया। आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-22 तक कुल 858 लंबित आवासों में से प्रखण्डवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए कुल 131 प्रधानमंत्री आवास को 28 जुलाई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-23 तक कुल 188 लंबित आवासों में से प्रखण्डवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए कुल 55 आवास को 28 जुलाई तक पूरा कराने की बात कही गई।

इसे भी पढ़ें – गोलमुरी में जमीन विवाद में पति पत्नी के साथ की गई मारपीट, थाने में शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Buldozer Action : आदिवासियों ने उलीडीह व बिरसानगर से हटाया अतिक्रमण, बिरसानगर में गरजा बुल्डोजर+ VDO
Ranchi Wine Smuggling : रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शराब तस्कर
Ranchi Wine Smuggling: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!