Home > Crime > चांडिल के आसनबनी में जमीन पर कब्जा करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

चांडिल के आसनबनी में जमीन पर कब्जा करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

जमशेदपुर : चांडिल के आसनबनी के रहने वाले भूमिज परिवार के दुमका सिंह के पिता दुर्गाचरण भूमिज के नाम की खतियानी जमीन पर व्यापारियों ने कब्जा कर लिया। गलत तरीके से रजिस्ट्री कर निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया था और इसे लेकर जमकर बवाल हुआ। विरोध करने पर रंगदारी मांगी और मारपीट कर जाति के नाम पर गालियां दी गई। चांड़िल थाने में शनिवार की शाम को दुमका सिंह के बयान पर चितरमल धुत, विनोद कुमार देबुका तथा निशांत धुत पर धोखाधड़ी, रंगदारी मांगने व हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। चितरमल धुत जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड में रहते है। उनके बेटे निशांत धूत भी आरोपी है। वहीं विनोद कुमार देबुका कदमा रामनगर का है और उसकी साकची मिल एंड गोडॉन एरिया में प्लाइबोर्ड की दुकान है। दुमका सिंह ने पुलिस को बताया है कि परिवार में उनका भाई गणेश सिंह तथा दो बहन सुंदरी देवी एवं भानु सिंह उर्फ भातु भूमिज है। उनके पिता दुर्गा चरण भूमिज उर्फ दुर्गा सिंह की एक खतियानी जमीन है। उसके भाई गणेश सिंह अनपढ़ है। जमीन में सभी का हिस्सा है। तीनों आरोपियों ने उसके भाई गणेश सिंह को झांसे में लेकर जमीन की रजिस्ट्री करवा ली है और उसपर निर्माण कार्य शुरु कर दिया। घटना 15 मार्च 2021 की है। इसका विरोध करने पर विनोद कुमार देबुका एवं चितरमल धुत ने मेरा कॉलर पकड़ कर जाति के नाम पर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर भगा दिया। बाद में सराईकेला निबंधन कार्यालय से छानबीन पर पता चला कि दोनों व्यक्तियों विनोद कुमार देबुका एवं चितरमल घुत ने मेरे गणेश सिंह से दो करोड़ की पुरी जमीन 21 लाख रुपए में रजिस्ट्री करा ली। दोनों ने उसके भाई गणेश को 50 हजार रुपए एडवांस देकर सादे कागजातों पर अंगूठा का निशान लगवाया था। विनोद कुमार देवुका एवं चितरमल धूत ने मोबाइल संख्या 9110999244 से मेरे मोबाइल संख्या 7782850577 पर फोन करपरिवार को जान से मारने की धमकी दी। 26 मई 2023 को जबरदस्ती बाउंड्री वाल का काम करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। 12 जुलाई शाम 6.10 बजे और 8 बजे मोबाइल संख्या 9431704367 से मेरे मोबाइल संख्या 7782850577 पर फोन आया। फोन करनेवाले ने धमकी देते हुए कहा कि मैं निशांत धुत बोल रहा हूं साले जंगली मेरे पापा और चाचा के खिलाफ कंप्लेन करता है, नहीं मानेगा तो रगड़ देंगे। 6-7 साल कोर्ट का चक्कर लगाएगा, कुछ भी नहीं मिलेगा, मरा जाओगे नहीं तो उनका बात मान जाओ। जिसके बाद जानकारी पुलिस को दी।

You may also like
Encroachment Drive : सोनारी में अतिक्रमण हटाने गई टाटा स्टील कर्मियों की टीम पर हमला, चार होमगार्ड्स जख्मी
Bike Theft : साकची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत चार को किया गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक बरामद
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!