न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : सावन को लेकर पारडीह के काली मंदिर में सोमवार से महामृत्युंजय जाप शुरू हो गया है। यह महामृत्युंजय जाप पूरे सावन महीने चलेगा और 1 लाख 25 हजार बार पढ़ा जाएगा। जूना अखाड़ा के उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती की देखरेख में यह अनुष्ठान संपन्न होगा। महंत विद्यानंद सरस्वती ने सोमवार को बताया कि इस बार सावन का महीना 58 दिनों तक रहेगा। ऐसा संयोग 18 वर्षों बाद आया है। इसे काफी फलदायक माना जाता है।
इसे भी पढ़ें – मान्यता के लिए रिश्वत मांगने वाले जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के क्लर्क पर गिरी गाज, डीसी ने किया सस्पेंड