न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मोहरदा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए फ्लैट बनाए जा रहे हैं। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने यहां प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने बताया कि निर्माण कार्य में ठेकेदार लापरवाही बरत रहा है। यहां कुव्यवस्था इस कदर है कि 3 महीने के अंदर दो मजदूरों की लापरवाही से मौत हो चुकी है। इतनी भीषण गर्मी में ना तो मजदूरों को जूता दिया जा रहा है न सेफ्टी के अन्य इंतजाम हैं। इसके निर्माण गुणवत्ता खराब है। मजदूरों को सहूलियत नहीं दी जा रही। यहां काम में लगाए गए 2000 में से अधिकतर मजदूर बाहरी हैं। जमशेदपुर के लोगों को काम पर कम लगाया गया है। महिला मजदूर भी काम पर लगी हैं, लेकिन उनके शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई है। उन्हें नदी किनारे जाना पड़ता है। मजदूरों को सिर्फ खुराकी दी जा रही है। उनकी मजदूरी तीन चार महीने बाद दी जाती है। इससे मजदूर परेशान रहते हैं। जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि सोमवार को वह जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर मामले की कार्रवाई की मांग करेंगे और व्यवस्था ठीक करने को कहेंगे।
इसे भी पढ़ें- साकची थाना क्षेत्र के गंधक रोड एरिया में क्वार्टर में घुसकर चोरी करने वाली महिला गिरोह की एक चोर गिरफ्तार, दो फरार होने में कामयाब
Congressmen demonstrated at the site of Pradhan Mantri Awas Yojana in Moharda, demanding action against the contractor, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग, मोहरदा में प्रधानमंत्री आवास योजना की साइट पर कांग्रेसियों ने दिया प्रदर्शन