न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिरसा नगर थाना क्षेत्र के हुरलंग पंचायत की मुखिया लीना मुंडा का 14 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार अभी नहीं मिला है। वह 22 जून को लापता हो गया था। लीना मुंडा मुखिया संघ के लोगों के साथ शनिवार को साकची स्थित एसएसपी ऑफिस पहुंचे और एसएसपी से मिलकर अपने लापता बेटे को जल्द तलाश करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा श्रवण कुमार 22 जून को बारीडीह चौक के पास से लापता हो गया है। वह रोज की तरह फुटबॉल खेलने बिष्टुपुर जाने के लिए निकला था और बारीडीह चौक पहुंचा था। बारीडीह चौक पर उसे देखा गया था। इसके बाद वह बिष्टुपुर नहीं पहुंचा और ना ही घर वापस लौटा। परिवार के लोग दिन-रात उसकी खोजबीन में जुटे हुए हैं। लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। जमशेदपुर के मुखिया संघ के लोगों ने एसएसपी से मिलकर श्रवण कुमार को जल्द ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है।
इसे भी पढ़ें- साकची थाना क्षेत्र के गंधक रोड एरिया में क्वार्टर में घुसकर चोरी करने वाली महिला गिरोह की एक चोर गिरफ्तार, दो फरार होने में कामयाब
demanding to find the missing teenager soon, In Jamshedpur Jharkhand, including the head of Hurlung Panchayat, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, People of Mukhiya Sangh, reached SSP office, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, लापता किशोर को जल्द तलाश करने की मांग, हुरलुंग पंचायत की मुखिया समेत मुखिया संघ के लोग पहुंचे एसएसपी ऑफिस