न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मुसाबनी थाना क्षेत्र के कड़ाशोल से एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया है। किशोरी का अपहरण मुसाबनी थाना क्षेत्र के ही लाटिया गांव के रहने वाले मुकेश माहली ने किया है। मुकेश माहली पहले से शादीशुदा है। इसके बावजूद उसने बहला-फुसलाकर किशोरी का अपहरण कर लिया और उसे लेकर बेंगलुरु चला गया है। परिजनों ने मामले की शिकायत मुसाबनी थाने में की है। परिजनों का कहना है कि थाना प्रभारी ने आरोपी की गिरफ्तारी करने और किशोरी को बरामद करने के लिए उन से बेंगलुरु आने जाने का ट्रेन टिकट और खर्च की मांग की है। इसके बाद, किशोरी की मां समेत अन्य परिजन शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे। यहां साकची स्थित एसएसपी ऑफिस में जाकर एसएसपी से मुलाकात कर सारी बात बताई। एसएसपी ने मुसाबनी थाना प्रभारी से बात की है और आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को जल्द बरामद करने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें – साकची थाना क्षेत्र के गंधक रोड एरिया में क्वार्टर में घुसकर चोरी करने वाली महिला गिरोह की एक चोर गिरफ्तार, दो फरार होने में कामयाब
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, relatives met SSP, the police need train ticket and expenses, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, भीTo arrest the accused of kidnapping a teenager from Kadasol of Musabani police station area