न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने मानगो के दाई गुट्टू, जवाहर नगर, आजाद नगर, चेपापुल, एनएच कॉलोनी, बारी कॉलोनी आदि इलाकों में स्ट्रीट लाइटें ठीक कराईं। कई स्ट्रीट लाइटें तार में कार्बन आ जाने से नहीं जल रही थीं। उसे भी ठीक किया गया। रविवार को अभियान चलाकर स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया गया। इस मौके पर मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर निशांत, इलेक्ट्रीशियन रिंकू आदि मौजूद थे। इसके अलावा बस्ती के मोहम्मद शम्सी ने अंसार खान का सहयोग किया।
इसे भी पढ़ें- डीसी के निर्देश पर साकची व बिष्टुपुर में सरकारी पूल के टाटा स्टील के क्वार्टर की हुई जांच, कई पर मिला अवैध कब्जा
City Manager of Municipal Corporation was present, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, On the instructions of Health Minister Banna Gupta, street lights were repaired in many areas of Mango, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के लाल बिल्डिंग के पास एक दुकान में लगी आग, 15 लाख रुपए से अधिक का सामान जला - News