न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में 90 होमगार्ड तैनात हैं। इनमें से 30 महिला होमगार्ड तैनात हैं। एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक ने निर्देश जारी किया है कि सभी होमगार्ड क्वार्टर खाली करें। यह महिला होमगार्ड भी यहां क्वार्टर में रहती हैं। होमगार्डों का कहना है कि अगर क्वार्टर खाली हो जाएगा तो महिला होमगार्डों के रहने की दिक्कत हो जाएगी। ऐसे में वह ड्यूटी नहीं कर सकेंगी। उनको काफी परेशानी होगी। इसलिए क्वार्टर न खाली कराया जाए। अपनी इस बात को लेकर संबल कुमार के नेतृत्व में होमगार्ड बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने डीएसपी सह जिला समादेष्टा से मामले की शिकायत कीऐ संबंध में डीसी और एसडीओ से पत्राचार करें।
इसे भी पढ़ें- मानगो में जिला प्रशासन ने डिमना डिवाइडर से हटाया अतिक्रमण, जेसीबी लगाकर तोड़ दी गई दर्जनों दुकानें