न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को के बारी नगर में मंगलवार को वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई है। जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताते हैं कि जिसकी मौत हुई है उसका नाम आमिर खान है। वह कानवाय चालक था। उसकी उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है। जबकि, उसका साथी मोहम्मद यूनुस गंभीर रूप से झुलस गया है। मोहम्मद यूनुस को इलाज के लिए टाटा मोटर्स में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताते हैं कि आमिर खान और मोहम्मद यूनुस बारी नगर में चाय पीने के बाद एक जगह बैठे हुए थे। तभी वज्रपात हुआ। इस वज्रपात में आमिर खान की मौके पर ही मौत हो गई थी। लेकिन, परिजन उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें- साकची बाजार में मिल्खी राम रोड में बिजली के पोल पर लगी आग, मचा हड़कंप, अग्निशमन विभाग ने बुझाई