न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट में एक व्यक्ति गुरुवार सिंह पिस्टल दिखाकर अपनी पत्नी देवेंदर कौर से तलाक मांग रहा था। तलाक के पेपर पर साइन करने को कह रहा था। पेपर पर साइन करने से इनकार करने पर उसने अपनी पत्नी के साथ रविवार की रात मारपीट की। सोमवार को सुबह मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद देवेंदर कौर थाने गई। थाने पर उनकी सुनवाई नहीं हुई। पुलिसकर्मियों ने कहा कि यह नौटंकी कर रही है। इसके बाद देवेंद्र कौर ने आत्महत्या करने का इरादा किया और टाटानगर रेलवे स्टेशन जा रही थी। जहां बर्मामाइंस गुरुद्वारा के प्रधान ने उसे देख लिया। वह उसे पहचानते थे। गुरुद्वारा के प्रधान देवेंदर कौर को समझा-बुझाकर अपने घर ले गए और फिर परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। परिजन देवेंदर कौर को लेकर सोमवार की दोपहर एसपी ऑफिस पहुंचे हैं। जहां मामले की शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई गई है। देवेंदर कौर के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही इसका पति से परेशान कर रहा है। दहेज की मांग करता है। छोटे भाई को अमेरिका भेजा जा रहा था। तब देवेंदर कौर से 5 लाख रुपए की मांग की गई थी। दहेज नहीं देने पर उसे प्रताड़ित कर मारपीट कर घर से निकाल दिया है। यही नहीं, उसका एक अन्य महिला से अफेयर भी है। वह देवेंदर कौर से तलाक लेकर उस महिला से शादी करना चाहता है। देवेंदर कौर के पिता नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें- साकची के रविंद्र भवन में 3 जून से 6 जून तक चलेगा नृत्य उत्सव, टाटा स्टील फाउंडेशन कर रहा रिहर्सल