न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आदिवासी समाज के लोग सरदार माणकी कोल श्री लाको हेंब्रम के नेतृत्व में बुधवार को साकची के डीसी ऑफिस पहुंचे। यहां डीसी विजया जाधव को ज्ञापन देकर मांग की है कि सेंगल अभियान के अध्यक्ष सालखन मुर्मू पर एफआईआर दर्ज कराई जाए। वह आदिवासी पारंपरिक शासन व्यवस्था में घालमेल कर रहे हैं। पूर्वी सिंहभूम की मानकी मुंडा पारंपरिक विधि व्यवस्था को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं ।कोल श्री लाखो हेंब्रम ने कहा कि सालखन मुर्मू ने 6 मई को करनडीह बोदरा टोला में एक बैठक की थी और इस बैठक में फर्जी तरीके से सेंगल मानकी सेंगल मुंडा पारंपरिक विधि व्यवस्था का गठन किया था जो कि गलत है। ये व्यवस्था गठित करने का अधिकार उन्हें नहीं है। वह कोल और संताल आदिवासियों को लड़ाने का काम कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चोरी के 6 दोपहिया वाहन हुए बरामद
Pingback : परसुडीह थाना क्षेत्र के घाघीडीह में एक व्यक्ति के जमीन पर हुई बाउंड्री कुछ लोगों ने तोड़ी, एसएसपी