न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में एक जनरल स्टोर की दुकान में चोरी हुई है। चोर जनरल स्टोर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और ₹10000 नकद व कीमती सामान पार कर ले गए। यह दुकान रूहुल हक की है। रूहुल हक ने बताया कि वह रविवार की रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे। सोमवार को सुबह आए तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ है। दरवाजा खुला हुआ है। अंदर देखा तो कीमती सामान गायब है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें- साकची में होटल जीवा के सामने खड़ी एक कार में लग गई आग, मची अफरा-तफरी, पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी