न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक पिस्टल के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में मानगो के गौड़ बस्ती चटाई कॉलोनी का रहने वाला सूरज भूमिज और यहीं का रहने वाला रविंद्र शर्मा है। मानगो थाना प्रभारी विनय ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक रामाकांत कुमार रात रात्रि गश्त में थे। तभी उन्हें पता चला कि गौड़ बस्ती की तरफ मोटरसाइकिल पर कुछ लोग अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं। छापामारी कर पुलिस ने सूरज भूमिज को पकड़ा और उसके पास से तमंचा बरामद हो गया। उसने बताया कि उसके साथ रविंद्र शर्मा था। वह भाग गया है। इस पर रमेश शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया। इसी तरह पुलिस ने पोटका में 10 मई की रात पिछली गांव में राज कर्मकार का अपहरण कर लिया था और डिजायर कार लूट ली थी। पोटका पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन करते हुए राज कर्मकार को सकुशल बरामद किया और लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद कर ली है। इस घटना में संलिप्त दो अपराधियों मुसाबनी के लाटिया गांव के शंकर सेन महाली और जादूगोड़ा के लिपिघुटू गोपालपुर के राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल सेट भी बरामद किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को जेल भेज दिया है। इसके अलावा मानगो पुलिस ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना बाजार के रहने वाले पूर्णा शंकर गांगुली को गिरफ्तार किया है। पूर्णा शंकर गांगुली ने मानगो की रहने वाली तरन्नुम नाज को ठग लिया था। तरन्नुम नाज ने पुलिस को शिकायत की थी कि फर्जी कागजात बनाकर आरोपी ने 40 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की है। आरोपी 6 साल से फरार चल रहा था। घटना 26 जुलाई साल 2017 को दर्ज हुई थी। मानगो थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्णा शंकर गांगुली का पता लगाकर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा गया।
इसे भी पढ़ें – जल संकट दूर करने के लिए साकची में जेएनएसी ने खोला कंट्रोल रूम, शिकायत के लिए जारी किए फोन नंबर
In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Mango police arrested two accused with pistol and one accused of fraud and sent to jail, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, मानगो पुलिस ने पिस्टल के साथ दो आरोपियों को और धोखाधड़ी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल