न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा में किशोरी का अपहरण हुआ है। इस मामले में कदमा इलाके के रहने वाली किशोरी के परिजन के आवेदन पर कपाली के हरी मंदिर के पास के रहने वाले तनवीर उर्फ बड़का, उसके पिता जावेद, मां जरीना और बहन अफसाना को आरोपी बनाया गया है। गुरुवार को पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। घटना 5 मई की रात की है। पुलिस मोबाइल के जरिए आरोपी का पता लगा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- माई कंट्री इज माय फैमिली संस्था के पदाधिकारियों ने साकची में एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर उठाई निर्दोषों को रिहा करने की मांग