न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बेल्डीह ग्राम बस्ती की रहने वाली चंपा मंडारी के घर पर धावा बोलकर एक युवक राजेश मिश्रा ने घर का दरवाजा तोड़ दिया है। चंपा मंडारी का कहना है कि उसने दरवाजा तोड़ते हुए वीडियो भी बना लिया है। बस्ती के सोरू सरदार और विक्की चौधरी इसके गवाह हैं। महिला ने बताया कि शनिवार को राजेश मिश्रा उनके घर पर आया और गाली गलौज करने लगा और दरवाजा तोड़ दिया। चंपा मंडारी ने बताया कि शुक्रवार को राजेश मिश्रा अपने साथियों के साथ आया था और घर में घुसकर साइकिल तोड़ दी थी और चंपा मंडारी के साथ मारपीट की थी। इसकी थाने में शिकायत करने पर शनिवार को उसने फिर गाली गलौज की और दरवाजा तोड़ा।
इसे भी पढ़ें- मुंबई से ‘खामोशियां’ की शूटिंग करने आई एक्ट्रेस श्रेया मिश्रा साकची में बोलीं- जमशेदपुर में नहीं है मुंबई जैसी चिल्ल पों
Pingback : न्यू बाराद्वारी स्थित गंगा रीजेंसी के पनीर व राहुल साव की मसाला फैक्ट्री के हल्दी पाउडर समेत कई द