न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा के शास्त्री नगर समेत शहर की सभी जामा मस्जिदों में शुक्रवार को पुलिस के पहरे में शांतिपूर्वक तरीके से अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। अलविदा जुमा की नमाज संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की थी। शास्त्री नगर में अधिक पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। क्योंकि, यहां कुछ दिनों पहले सांप्रदायिक तनाव हो गया था। इसके अलावा धतकीडीह बड़ी मस्जिद, मक्का मस्जिद, जुगसलाई की मस्जिदें, मानगो बारी मस्जिद समेत शहर की विभिन्न मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रही। शास्त्री नगर में फारूकी मस्जिद में जुमा की नमाज़ सकुशल संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
इसे भी पढ़ें- ईद को लेकर में भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री, डीसी व एसएसपी ने साकची से जारी किया आदेश
Alvida Juma News, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Last Juma of Ramzan prayers held peacefully under police guard in all the Jama Masjids of the city including Shastri Nagar of Kadma, News Bee news, Ramzan News, एमजीएम में भर्ती, कदमा के शास्त्री नगर समेत शहर की सभी जामा मस्जिदों में पुलिस के पहरे में शांतिपूर्वक हुई अलविदा जुमा की नमाज़, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : साकची व मानगो समेत शहर भर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, ईदगाह व मस्जिदों में अदा हुई ईद की नमाज - News Bee