न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में रविवार की रात हुए सांप्रदायिक बवाल के बाद जेएनएसी ने सोमवार को इलाके में बुलडोजर चलाया। जेएनएसी के साथ ही टाटा स्टील यूआईएसएल के बुलडोजर भी इस कार्रवाई में मौजूद थे। कुल चार बुलडोजर लगाकर सोमवार की शाम 4:00 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। अतिक्रमण की जद में आए लगभग 3 घरों को तोड़ दिया गया। इसके अलावा, 40 से अधिक दुकानें भी तोड़ दी गई हैं। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे। आरएएफ भी तैनात रही। इलाके के लोगों का कहना है कि जिन दुकानों और मकानों को तोड़ा गया है। वह लगभग 7 साल पुराने हैं। इन दुकानों में टाटा स्टील यूआइएसएल का बिजली का कनेक्शन भी मौजूद था। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन ने उन्हें सामान तक हटाने की मोहलत नहीं दी। सारा सामान तोड़ दिया गया।
इसे भी पढ़ें- शास्त्री नगर में दंगा भड़काने की साजिश रचने के आरोप में भाजपा नेता अजय सिंह गिरफ्तार, भेजे गए जेल