न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के बेल्डीह टेनिस कोर्ट में आल इंडिया जूनियर टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। चैंपियनशिप का आयोजन बेल्डीह क्लब और ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में होगा। ऑल इंडिया जूनियर टेनिस चैंपियनशिप में 18 साल से कम उम्र के टेनिस खिलाड़ी भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप में कर्नाटक, वेस्ट बंगाल, ओडिशा और झारखंड के 40 खिलाड़ी खेलेंगे। चैंपियनशिप की शुरुआत 10 अप्रैल से होगी।
इसे भी पढ़ें- सोनारी के कुम्हारपाड़ा ग्वाला बस्ती में मकान बनाने के विवाद में हुई मारपीट में तीन घायल, एक की हालत गंभीर
мастерская по ремонту телефонов