न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : झारखंड के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे। जमशेदपुर में उन्हें बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में ठहराया गया है। यहां डीसी विजया जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार ने मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा का स्वागत किया और उन्हें बुके दिया। इसके अलावा झारखंड बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला भी अपने बार के सदस्यों के साथ सर्किट हाउस पहुंचे और मुख्य न्यायाधीश का बुके देकर स्वागत किया। मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा उत्कल एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम शनिवार की रात को आयोजित किया जा रहा है। उत्कल एसोसिएशन ओडिशा दिवस मना रहा है। बताते हैं कि आज ही के दिन ओडिशा, बिहार और बंगाल से अलग होकर अलग राज्य बना था। ओडिशा दिवस 1 अप्रैल को हर साल मनाया जाता है।
इसे भी पढ़ें- कदमा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर टोल ब्रिज के पास एक ट्रेलर ने साइकिल सवार छात्रा को मारी टक्कर, इलाज के दौरान एमजीएम में मौत
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand Chief Justice Sanjay Kumar Mishra reached Jamshedpur Circuit House, Jharkhand News, News Bee news, will be involved in the program of Utkal Association, उत्कल एसोसिएशन के कार्यक्रम में होंगे शामिल, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, झारखंड के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा पहुंचे जमशेदपुर सर्किट हाउस