न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह में सन टाइल्स शोरूम में आयकर विभाग ने छापामारी की है। इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया। सन टाइल्स शहर का नामी ब्रांड है। इसमें कई नेताओं के करोड़ों रुपए लगने की बात कही जा रही है। बताते हैं कि आयकर विभाग ने सरकार के आदेश पर छापामारी हुई है। छापामारी के दौरान सन टाइल्स शोरूम के बाहर पुलिस फोर्स भी तैनात है। उधर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। आयकर विभाग की टीमें शोरूम के कागजात खंगाल रही हैं। बुधवार को दोपहर से ही यह छापामारी चल रही है।
इसे भी पढ़ें-टाटा मोटर्स की बस में टाटा मोटर्स कर्मचारी की अचानक मौत पर उठे सवाल, तनाव में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी, साल भर से बंद है डाइट फूड
documents being searched, In Jamshedpur Jharkhand, Income Tax Department raided Ulidih Sun Tiles showroom, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, उलीडीह सन टाइल्स शोरूम में आयकर विभाग ने की छापामारी, एमजीएम में भर्ती, खंगाले जा रहे दस्तावेज, जमशेदपुर न्यूज़